Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

जीवन विज्ञान दिवस...

Posted on by Jain Terapanth News

जीवन विज्ञान दिवस...

जीवन विज्ञान दिवस पर २६ नवंबर को देशभर में आयोजन
जसोल 21 नवम्बर 2012 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

प्रेक्षा प्रणेता आचार्य महाश्रमण को प्रदत्त 'महाप्रज्ञ अलंकरण' के उपलक्ष में आगामी २६ नवंबर को पूरे देश में जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

प्रेक्षा अध्यापक मुनि किशनलाल ने बताया कि इस अवसर पर पूरे देशभर में स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता के अलावा गीत-संगीत या भाषण के कार्यक्रम आयोजित होंगेे। इसी तरह शहरी स्तर पर छात्र सम्मेलन, शिक्षक सम्मेलन आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिताओं व उद्घोष आदि में श्रेष्ठ प्रतियोगी को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जीवन विज्ञान अकादमी लाडनूं की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अकादमी, स्कूल व तेरापंथ युवक परिषद आदि संगठन सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आचार्य तुलसी ने उनकी विशेषताओं को उजागर करते हुए मुनि नथमल को महाप्रज्ञ अलंकरण प्रदान किया। युवाचार्य बनते ही उनका नाम युवाचार्य महाप्रज्ञ रखा गया। इसी के मद्द्ेनजर जीवन विज्ञान अकादमी हर वर्ष कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को महाप्रज्ञ अकंकरण दिवस मनाती है। जसोल में यह कार्यक्रम आचार्य महाश्रमण की सन्निधि में २६ नवंबर को आयोजित होगा। गत दिनों आकर्षक पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

Comment on this post