Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाए लजीज व्यंजन

Posted on by Jain Terapanth News

प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाए लजीज व्यंजन

प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाए लजीज व्यंजन


बालोतरा 22 नवम्बर 2012 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में 'कौन बनेगा किचन क्वीन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मंडल की बहनों ने विविध प्रकार के व्यंजन व स्नेक्स बनाए व बहनों को उसकी रेसिपी बताकर प्रशिक्षण दिया गया। मंडल की मंत्री नयना छाजेड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में पौष्टिक व्यंजन रस मलाई, पनीर पेठा, ब्रेड चाइना टोस्ट, नान खटाई, माधव हलवा, करी पता चिप्स, खमण ढोकला, कटोरी चाट आदि बनाये गए। निर्णायक की भूमिका श्रीमती लीला श्रीश्रीमाल व वनीता श्रीश्रीमाल ने निभायी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन सालेचा, द्वितीय नैना छाजेड़ व तृतीय स्थान कविता सालेचा ने प्राप्त किया। अध्यक्ष विमला गोलेच्छा व नारायणी देवी छाजेड़ ने किचन क्वीन का सरताज पहनाकर प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया।

बालोतरा. प्रतियोगिता में बने व्यंजन का जायका लेतीं निर्णायक।

Comment on this post